मुरादाबाद, नवम्बर 10 -- क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल 150वीं जयंती पर पदयात्रा का आयोजन किया गया। एकता पदयात्रा का आयोजन भाजपा के पूर्व विधायक राजेश कुमार चुन्नू विधानसभा कांठ की अध्यक्षता में किया गया है। मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री चन्द्रमोहन का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र से भाजपा के काफी कार्यकर्ता एकत्र हुए, जिसे संभालने में थाना पुलिस को काफी मशक्क्त करनी पड़ी। पांच किमी की पदयात्रा में हेमंत कुमार पूर्व जिला पंचायत सदस्य, विनोद सैनी दूसरी बार जिला पंचायत सदस्य, विजय भान सिंह, सुरेंद्र सिंह, विक्रांत सिंह जिला उपाध्यक्ष, हुक्मसिंह, राजन विश्नोई, आंचल चौधरी, दीपक, राजपाल सिंह, संजीव कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...