हमीरपुर, दिसम्बर 17 -- मौदहा, संवाददाता। मौदहा कस्बा सहित आसपास के गांवों में गांजा की अवैध तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है। बुधवार को कोतवाली पुलिस ने एक दंपति व एक अन्य महिला को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पांच किग्रा से अधिक गांजा बरामद किया है। तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया। मौदहा कस्बा में गांजा की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है। बुधवार को कोतवाली पुलिस ने कस्बे के नेशनल मार्ग पर पांच किलो तीन सौ ग्राम गांजा के साथ तीन तस्करों को दबोचा है। जिसमें जनपद एटा के थाना सकीट स्थित गांव मंसूनगर निवासी नीतेश उर्फ नीतू पुत्र रामस्वरूप राजपूत को 2 किलो पांच सौ ग्राम व इसकी पत्नी काजल उर्फ काजूल को एक किलो आठ सौ ग्राम एवं बल्लभगढ़ के छाई शाह फरीदाबाद निवासी नीलम पत्नी प्रीतम को 1 किलो पांच सौ ग्राम गांजा...