भागलपुर, अगस्त 5 -- शाहकुंड-सुल्तानगंज सड़क पर रविवार की रात सड़क हादसे में पांच कांवरियों की मौत मामले में सहायता राशि की मांग को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार की सुबह पांच घंटे सड़क जाम कर दिया। स्थानीय बाजार के मंदिर चौक और बाद में शव को बीच सड़क पर रखकर थाना गेट के सामने लोगों ने हंगामा किया। बीच सड़क पर टायर जलाकर विरोध भी जताया। पुरानी खेरही के तीन और कसवा खेरही के दो सहित पांच कांवरियों की मौत के सही कारणों को छिपाने का आरोप ग्रामीण लगा रहे थे। अधिकांश ग्रामीण हादसे के पीछे का कारण बिजली का करंट बता रहे थे। ग्रमीण शुरू में सहायता राशि की मांग, मामले की लीपापोती नहीं करने एवं डीएम को बुलाने की जिद पर अड़े हुए थे। यह जाम सुबह छह बजे से 11 बजे तक लगा रहा। इसके कारण सड़क की दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। जाम की सूचना पर पहुंच...