मुजफ्फरपुर, फरवरी 20 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। हाईस्कूलों में लैब के लिए उपकरण खरीदने को पांच करोड़ की राशि का आवंटन हुआ था। इसके बावजूद स्कूलों की लैब में बीकर, परखनली तक नहीं है। सूबे में 26 जिले ऐसे हैं, जहां एक रुपए के उपकरण की भी खरीदारी नहीं की गई। समीक्षा में सामने आया है कि सूबे में आवंटित राशि में से चार करोड़ से अधिक खर्च ही नहीं किया जा सका है। लैब के उपकरण खरीदने के लिए मुजफ्फरपुर को मिले 20 लाख में से 8 लाख के उपकरण खरीदे गए हैं। इस राशि को अप्रैल 2024 से मार्च 2025 तक खर्च किया जाना है। अब वित्तीय वर्ष खत्म होने में महज एक महीना बचा है। जिले में 410 हाईस्कूलों में लैब तो बनी है, मगर प्रयोग के नाम पर बस खानापूर्ति हो रही है। हाल यह है कि मैट्रिक और इंटर की प्रायोगिक परीक्षा भी महज कागजों पर ही हुई। शहर के बड़े-बड़े हाईस...