हरदोई, जुलाई 9 -- हरदोई संवाददाता जिले के पिहानी कस्बा के निकट मनसूरनगर क्षेत्र में हर घर जल योजना के तहत गांवों में बनाई गईं पानी की टंकी का लाभ ग्रामीणों को अभी तक नही मिल पा रहा है। भीषण गर्मी में जब लोगों को पानी की आवश्यकता है तब टोटियां सूखी पड़ी हैं। ग्राम पंचायत हरिहरपुर में करीब पांच करोड़ रुपए खर्च होने के बाद भी अभी तक गांव के वाशिंदों को टोंटी से पानी मयस्सर नही हो सका है। आलम यह है कि गांव तक पानी पहुंचाने के लिए बनाई गई टंकी की दूरी लगभग पांच किलोमीटर है। टंकी दूसरी ग्राम पंचायत में बनाई गई है और पानी हरिहरपुर पहुंचना है। देवेंद्र यादव, राकेश, सुधीर कुमार, दिनेश, महेंद्र आदि ग्रामीणों का कहना है कि गांव में कनेक्शन तो कर दिए गए लेकिन अधिकांश घरो ममके टोटियां तक नही लगाई गई है। उदासीनता का आलम यह है कि टंकी बने कई माह बीत जाने ...