खगडि़या, अप्रैल 13 -- पांच करोड़ की लागत से बन रहे शिक्षा विभाग के भवन निर्माण की गति धीमी तीन की लीड : पांच करोड़ की लागत से बन रहे शिक्षा विभाग के भवन निर्माण की गति धीमी निर्धारित समय पर इस रफ्तार से काम पूरा होने पर संशय डीईओ ऑफिस से लेकर मध्याहन भोजन योजना कार्यालय एक जगह होगी शिफ्ट जिले में फिलहाल अलग अलग जगहों चल रहे हैं कार्यालय शहर स्थित जेएनकेटी स्कूल के पास बन रहा है भवन अधिकारियों और कर्मियों को मिलेगी बेहतर सुविधायुक्त ऑफिस खगड़िया। निज प्रतिनिधि शहर के जेएनकेटी इंटर स्कूल के पास शिक्षा भवन का निर्माण कार्य कच्छप गति से हो रहा है। लंबे इंतजार के बाद गत साल के आखिरी महीने में भवन निर्माण शुरू हुआ। निर्माण कार्य पिछले चार माह में जमीन से ऊपर नहीं उठ सका है। जबकि उसी माह भवन निर्माण स्थल पर बेस तैयार कर लिया गया था। पर, वर्तमान में...