साहिबगंज, नवम्बर 16 -- तीनपहाड़। राजमहल प्रखंड के दरला पंचायत अंतर्गत देहरू कुंवर स्थान के समीप रविवार को लगभग पांच करोड़ की लागत से बनने वाले पुल का शिलान्यास राजमहल विधायक एमटी राजा ने फीता काट एवम नारियल फोड़ कर किया।इस दौरान क्षेत्रीय विधायक मो ताजुद्दीन ने कहा कि इस पुल का निर्माण हो जाने से लगभग दो दर्जन गाव के लोगो को फायदा मिलेगा बरसात के दिनों में यह रास्ता डूब जाने के कारण आवागमन बाधित होजाती है जिससे तीनपहाड़ सहित राजमहल आने जाने में लोगो का सम्पर्क टूट जाता है वहा अब यह पुल बन जाने से बरसात के दिनों में लोगो को इस समस्या से निजात मिलेगी।इस पुल का निर्माण 4,79,96891 रुपए की लागत से कराई जारही हैं।इस दौरान मौके पर उत्तम महतो, मुर्शिद रज़ा, संजय महतो, शाहिद रिज़वी, राशिद भोनू, वकार अहमद, मोती शर्मा, विक्रम साह सहित अन्य मोजूद थे।

हिंद...