सीतापुर, जुलाई 17 -- सीतापुर, संवाददाता। नजूल की जमीनों पर अवैध कब्जे हटाने के अभियान में बुधवार को पुराने डीएम आवास के पीछे बसी शहर की बैजनाथ कालोनी से अवैध कब्जा हटाया। कब्जामुक्त कराई गई चार बीघा जमीन की कीमत पांच करोड़ है। पिछले कई सालों से लोगों ने इस जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा था। शहर की बैजनाथ कालोनी में बुधवार सुबह तहसील और नगरपालिका की संयुक्त टीम पहुंची और जमीन से अवैध कब्जा हटाने लगी। इस दौरान कुछ महिलाओं ने अधिकारियों को कागज भी दिखाये, लेकिन अधिकारियों ने नजूल की जमीन बताई। तहसीलदार अतुल सेन सिंह के नेतृत्व में नगर पालिका की संयुक्त टीम ने अवैध कब्जे को हटाने की कार्यवाही की। जेसीबी मशीन से कब्जा की गई चार बीघा जमीन पर बने निर्माणों को ध्वस्त किया गया और पालिका का बोर्ड लगाकर बताया गया कि मृतक मुसाहिब उर्फ भन्नू के पुत्रों ने इ...