बांका, जनवरी 30 -- बांका, निज प्रतिनिधि। सरकार की ओर से शिक्षा के क्षेत्र में कई बदलाव किये जा रहे हैं। जिले में उच्च शिक्षा से लेकर तकनीकी शिक्षा हासिल करने के लिए छात्रों को कई तरह की सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है। इसके लिए यहां अंगीभूत कॉलेज एवं तकनीकी शिक्षण संस्थानों में छात्रावास का दायरा बढाया जा रहा है। जिससे अन्य जिले व प्रांतों सहित सुदूर ग्रामीण इलाकों के छात्र भी उच्च व तकनीकी शिक्षा ग्रहण कर सकें। इसके अलावे शहर में रह कर उच्च शिक्षा हासिल करने के साथ ही प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए भी छात्रों को छात्रावास की सुविधा दी जा रही है। जिले के एक मात्र अंगीभूत पीबीएस कॉलेज में वेलफेयर हॉस्टल एवं अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास की सुविधा है। जहां सुदूर ग्रामीण इलाकों के छात्र रहकर अपनी पढाई पूरी करने के साथ ही प्रतियोगिता परीक्...