सासाराम, सितम्बर 14 -- करगहर, एक संवाददाता। कोचस बाजार में स्थित एक दुकान से पांच करोड़ 20 लाख रुपए के आभूषण चोरी मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शनिवार को यूपी के बदायूं जिले से तीन कुख्यात चोरों को गिरफ्तार की है। जिनके पास से 5.50 ग्राम सोना बरामद किया गया है। इसकी जानकारी प्रभारी थानाध्यक्ष विजय कुमार बैठा ने दी। बताया कि 24 अगस्त को कोचस के आभूषण दुकान में हुई चोरी मामले में संज्ञान लेते हुए एसपी द्वारा एसआईटी का गठन किया गया। टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू की थी। सासाराम के पहाड़ी क्षेत्रों में टेंट लगाकर ग्रामीण इलाकों में महिलाओं को पायल, बिछिया और छोटे-मोटे सामानों की बिक्री करने वाले खानाबदोशों से पूछताछ की गई उन्होंने बताया कि कोचस क्षेत्र में चार-पांच लोग व्यवसाय करने आते जाते थे, जो अब गांव चले गए हैं। जिसके ...