अलीगढ़, जून 18 -- पांच करोड़ से 13 नलकूप शहर में लगाएगा नगर निगम नौ बड़े व चार मिनी नलकूप इसमें हैं शामिल अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता पानी की किल्लत को दुरुस्त करने के लिए नगर निगम पांच करोड़ रुपये से 13 नलकूप लगवाएगा। इसमें नौ बड़े व चार मिनी नलकूप शामिल हैं। मेयर प्रशांत सिंघल ने इसको लेकर स्वीकृति दे दी है। जलकल विभाग ने इसकी कार्ययोजना तैयार कर ली है। लगाने के लिए स्थान का चिह्नांकन शुरू कर दिया गया है। मेयर प्रशांत सिंघल ने बताया कि एक मिनी नलकूप के निर्माण पर लगभग 30 लाख रुपये खर्च होंगे। वहीं एक बड़ा नलकूप लगभग 45 लाख रुपये की लागत से लगेगा। नौ बड़े नलकूपों पर चार करोड़ पांच लाख रुपये और चार मिनी नलकूपों पर लगभग एक करोड़ 20 लाख रुपये खर्च होंगे। 5.25 करोड़ रुपये से शहर की जनता को जल उपलब्ध कराने का काम किया जाएगा। नगर निगम सीमा विस्ता...