कुशीनगर, अप्रैल 18 -- कुशीनगर। फाजिलनगर विकास खण्ड के बहुप्रतीक्षित सात किमी लम्बी चौराखास-बदुरांव सड़क मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य पांच करोड़ रुपये की लागत से होगा। फाजिलनगर बघौचघाट रोड़ के चौराखास चौराहे से बाढू चौराहा होते हुए दर्जनों भर से अधिक गांव को जोड़ते हुए बदुरांव होकर बिहार जाने वाली सड़क के चौड़ीकरण की मांग क्षेत्रीय लोग काफी समय से कर रहे थे। लोगों की मांग पर क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्र कुमार कुशवाहा ने इसे सदन में भी उठाया था। उन्हीं के पहल पर शासन ने धन अवमुक्त कर अगामी अक्टूबर माह तक कार्य पूरा करने को कहा है। इस सड़क के बन जाने से जहां दर्जन भर से अधिक गांवों के लोगों को प्रमुख मार्गों से जुड़ने में सहूलियत मिलेगी वहीं बिहार जाने का रास्ता भी सुगम होगा। छट्ठू कटेया निवासी पूर्व ग्राम प्रधान संतोष सिंह का कहना है कि ग्रामीण क्षेत...