बोकारो, जून 9 -- बेरमो। बेरमो विधानसभा अंतर्गत पेटरवार प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में रविवार को बेरमो विधायक कुमार जयमंगल ने करीब पांच करोड़ रुपये की लागत से ग्रामीण सड़कों के सुदृढ़ीकरण कार्य का ऑनलाइन शिलान्यास किया। कहा कि सड़कों के सुदृढ़ीकरण से ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में तेजी आयेगी। प्राथमिकता के साथ अपने विधानसभा में विकास योजनाओं को लगातार उतारा जा रहा है। विकास कार्य तो इतने कर दिए गए हैं कि अब तो मैंने जनता को कह दिया है कि कहीं कोई काम रह भी गया है तो तुरंत बताएं, ताकि समय पर उसे भी पूरा कर लिया जाय। कांग्रेस पार्टी के पेटरवार प्रखंड प्रभारी परवेज अख्तर व प्रखंड अध्यक्ष शब्बीर अंसारी मौजूद रहे। रामसिंह बेड़ा से पुरनाटांड़ भाया पिछरी तक पथ का सुदृढ़ीकरण, खेरहो बस्ती आदिवासी टोला मैथन टुंगरी से अंगवाली तक पथ का सुदृढ़ीकरण, बोरव...