बोकारो, अगस्त 2 -- चास प्रतिनिधि। चास निगम नये कार्यालय के समीप बन रहे बहुउदेश्यीय भवन छह साल बाद भी चालू नहीं हो सका है। जबकि 2019 में 5 करोड़ की भवन टेंडर किया गया था, जिसे 15 माह में पूरा करना था। करीब पांच साल बीत जाने के बाद भी भवन निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका। बावजूद इसके टेंडर को पांच करोड़ से बढ़ाकर वर्तमान में दस करोड़ कर दिया गया है। भवन निर्माण के विभिन्न प्रारूपों पर वर्क आर्डर देते हुए योजना अभी भी लंबित है। इसको लेकर स्थानीय निवासियों के साथ निगम के पूर्व पार्षदों में काफी आक्रोश है। निगम प्रतिनिधियों के कार्यकाल में क्षेत्र में आवश्यकता को लेकर क्षेत्र में बहुउदेश्यीय भवन का प्रस्ताव लिया गया था। भवन चालू होने से घनी आबादी को शादी-विवाह सहित अन्य समारोह के आयोजन में काफी सहुलियत के साथ सस्ते दर पर निगम क्षेत्र में मल्टीपर...