बरेली, नवम्बर 7 -- सिटी स्टेशन रोड के निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। 1200 मीटर की इस सड़क के निर्माण पर करीब पांच करोड़ रुपये खर्च होंगे। लोक निर्माण विभाग डामर की जगह सीसी रोड का निर्माण करेगा। सिटी स्टेशन रोड की हालत काफी दिनों से खराब है। एक तरफ नाला नहीं बने होने के कारण यहां बरसात के दिनों में पानी भर जाता है। बार-बार मरम्मत के बाद भी जलभराव के चलते सड़क कुछ दिनों में ही उखड़ जाती है। इस सड़क के क्षतिग्रस्त होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हिन्दुस्तान समाचार पत्र ने बोले बरेली के तहत इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसमें इस सड़क से गुजरने वाले लोगों के साथ ही आसपास के वाशिंदों की भी परेशानी को उठाया गया था। सड़क टूटी होने के कारण यहां धूल के गुबार उठते हैं। इससे राहगी...