मोतिहारी, दिसम्बर 3 -- मोतिहारी। जमीन पर अवैध कब्जा कर पांच करोड़ रुपए रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए नगर थाना क्षेत्र के कोल्हुअरवा मोहल्ला निवासी सुदामा प्रसाद गुप्ता ने मुफस्सिल थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें रॉकी तिवारी, रामएकबाल सहनी सहित अन्य को आरोपित किया गया है। कहा है कि नंदपुर में उसके छोटे भाई भोलानाथ प्रसाद गुप्ता के नाम पर लगभग तीन बीघा जमीन है। उक्त जमीन पर जब वह चहारदिवारी करा रहा था इस दौरान आरोपित हरवे-हथियार से लैस होकर आए तथा काम रुकवाते हुए पांच करोड़ रुपए रंगदारी की मांग की। विरोध करने पर धक्का मुक्की कर उसे गाड़ी में बैठा लिया। जानकारी मिलने पर जब उसका छोटा भाई पहुंचा तो उसे भी पिस्टल का भय दिखाकर बंधक बना लिया। उसने आरोप लगाते हुए कहा है कि आरोपित ने उससे ब्लैंक चेक ले ल...