हाथरस, सितम्बर 19 -- हाथरस, संवाददाता। एचडीएफसी बैंक के साथ 5 करोड़ का धोखाधड़ी करने वाले हलवाई की मां को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उससे नौ लाख रुपये बरामद किये है। बाकी पुलिस अभी पूरे मामले की विवेचना कर रही है। इसमें बैंककर्मी भी पुलिस के शिकंजे में आ सकते है। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के मोहल्ला विष्णुपुरी निवासी आकाश पुत्र ज्वाला प्रसाद की अपने घर के पास ही मां चामुण्डा देवी स्वीट्स के नाम से मिठाई और नाश्ते की दुकान खोली है। मंडी समिति स्थित एचडीएफसी बैंक में आकाश ने वर्ष 2022 में अपना बचत खाता खुलवाया। इसके कुछ समय बाद उसने फर्म के नाम से मुख्य शाखा एचडीएफसी बैंक में करंट अकाउंट खुलवाया लिया,लेकिन वह अपने दिमाग में पहले ही धोखाधड़ी की पूरी योजना तैयार कर चुका था,क्योकिं करंट अकाउंट में ओवरड्राफ्ट की सुविधा होती है। प...