बरेली, दिसम्बर 9 -- बरेली। पांच करोड़ की ठगी करके भागी प्रेस्टीज चिटफंड कंपनी का डायरेक्टर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पवन शर्मा मुरादाबाद में कटघर थाना क्षेत्र का रहने है। पवन पर वर्ष 2019 में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से ही वह था वांछित था । उस पर 25 हजार इनाम था। विभिन्न जिलों में उसके ऊपर 12 मुकदमे दर्ज हैं। प्रेमनगर पुलिस ने झुमका तिराहे से आरोपी को गिरफ्तार किया। जून 2019 में ठगी के शिकार 13 लोगों ने थाना प्रेमनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...