लखनऊ, मार्च 11 -- लोनी अर्बन मल्टी स्टेट क्रेडिट सोसाइटी (एलयूसीसी) का निदेशक समीर अग्रवाल कंपनी के शाखा प्रबंधक को पांच करोड़ का निवेश कराने पर मर्सडीज गिफ्ट करते थे। इस तरह वह अन्य एजेंटों को कंपनी में अधिक से अधिक निवेश कराने के लिए प्रेरित करते थे। समीर अग्रवाल कंपनी की जालसाजी का कारोबार साइन सिटी के निदेशक राशिद नसीम की तरह फैला रहा था। इसी तरह राशिद नसीम भी अपने एजेंट को निवेश का टारगेट देकर उन्हें बीएमडब्ल्यू, मर्सडीज गिफ्ट करता था। यूएलसीसी के निदेशक ने बाराबंकी के साथ ही दिल्ली, नोएडा, मध्यप्रदेश और मुंबई में जालसाजी का नेटवर्क फैला रखा था। गिरोह ने बीकेटी, निगोहां और ठाकुरगंज में अपने आफिस खोल रहे थे। वहां अफिसों में ब्रांच मैनेजर को भी नियुक्त कर रखा था। ब्रांच मैनेजर के अंडर में कई एजेंट और अन्य कर्मचारी रहते थे। नवी मुंबई के...