एटा, सितम्बर 5 -- बीते 12 घंटे में मेडिकल कालेज में कराई गई मलेरिया जांच में पांच बुखार रोगी पॉजिटिव निकले हैं। उन्हें संचारी रोग वार्ड में भर्ती कराया गया। शुक्रवार को शिक्षक दिवस का अवकाश होने पर 12 बजे तक मेडिकल कालेज में चली ओपीडी में उपचार लेने के लिए 1650 मरीज उपचार लेने के लिए पहुंचे। बीते बारह घंटे में मेडिकल कालेज में पांच मलेरिया पॉजिटिव में मां-बेटी सौंन्सा निवासी 35 वर्षीय पिंकी पत्नी बिजेन्द्र सिंह और अंकिता पुत्री बिजेन्द्र सिंह, नगला भरत सिंह निवासी 65 वर्षीय रूपानी पत्नी कृपाल सिंह, गांव अयार निवासी 15 वर्षीय रोहिनी पुत्री चंद्रपाल, सरायपुर निवासी 25 वर्षीय बबिता पत्नी विनोद शामिल हैं। संचारी रोग वार्ड में भर्ती इन रोगियों ने बताया कि उनको चार-पांच दिन से बुखार आ रहा। बुखार का पहले उन्होंने गांव में ही उपचार लिया। कोई फायद...