लखीमपुरखीरी, सितम्बर 22 -- तहसील निघासन के ग्रंट नं. 12 में शारदा नदी का कटान लगातार चल रहा है। शारदा नदी की धारा आधे से अधिक गांव को बहा ले गई है। नदी में घर कट जाने से परिवार अब सड़कों, चकरोडों के किनारे जिन्दगी बसर कर रहे हैं। नदी की लहरें अभी तक कम नहीं हुई हैं। रविवार को पांच और घर नदी में समा गए हैं। गांव में बचे घरों के लोग भी जल्दी घर खाली कर पलायन कर रहे हैं। ग्रंट नं. 12 गांव में शारदा नदी का काफी दिनों से हो रहा कटान अभी तक नहीं रुका है। गांव का अधिकांश हिस्सा नदी में समा चुका है। रविवार को राधेश्याम, विपिन, निर्मल, धीरा, सुमित्रा के मकान नदी में बह गए। घर कटने के बाद कटान पीड़ित श्रीनगर के पास बांध पर त्रिपाल या छप्पर के नीचे गुजर-बसर कर रहे हैं। जिनके घर अभी कटान से बचें है वह लोग भी घरों से सामान निकालकर सुरक्षित स्थानों पर ...