बिजनौर, नवम्बर 26 -- जिले में तीन बच्चों समेत पांच और को डेंगू की पुष्टि हुई है। उपचार के बाद सभी ठीक हैं। सभी के इलाके में टीम भेजकर सर्वे व लार्वासाइड का छिड़काव कराया गया है। इन्हें मिलाकर जिले में 17 लोगों डेंगू पीड़ित मिल चुके हैं। विभागीय जानकारी के मुताबिक बीते कुछ दिनों के भीतर जिले में पांच डेंगू के मरीज और मिले हैं। इनमें गांव शादीपुर में सात वर्षीय बालिका, सैदपुर माफी निवासी सात वर्षीय बालक, नूरपुर के गांव फतिहाबाद निवासी 49 वर्षीय पुरुष, हल्दौर निवासी 65 वर्षीय महिला, जलीलपुर के गांव गंधौर निवासी चार वर्षीय बालिका में डेंगू की पुष्टि हुई है। इन सभी मरीजों का एलाइजा टेस्ट जांच में पॉजिटिव आया। इससे पहले जिले में डेंगू के 12 मरीज मिल चुके हैं। उपचार के बाद सभी मरीज स्वस्थ हैं। विभागीय टीम ने गांव पहुंचकर लार्वासाइड के छिड़काव केाथ ...