मुजफ्फर नगर, जुलाई 9 -- एआरटीओ प्रवर्तन सुशील कुमार मिश्रा ने खतौली क्षेत्र में विशेष चैकिंग अभियान चलाते हुए बडी कार्रवाई की है। उन्होंने पांच ओवरलोड ट्रक और दो स्कूली वाहनों को सीज किया है। इन दोनों स्कूली वाहनों के कागजात समाप्त हो गए थे। उन्होंने कार्रवाई करते हुए करीब 4 लाख 68 हजार 980 रुपए का जुर्माना लगाया है। एआरटीओ प्रवर्तन सुशील कुमार मिश्रा लगातार गतिशील रहते हुए वाहन चैकिंग अभियान के दौरान कडी कार्रवाई कर रहे है। सरकार को राजस्व को हानि पहुंचाने वाले ऐसे वाहनों के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर समन शुल्क वसूला जा रहा है। बुधवार को सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन सुशील कुमार मिश्रा न खतौली क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान के दौरान 5 ओवरलोड ट्रक व दो विद्यालय के वाहन जिनके कागजात समाप्त हो गए उन्हें कार्रवाई करते हुए सीज किया है। उ...