कानपुर, नवम्बर 28 -- कानपुर। प्रमुख संवाददाता प्रतिकर अवकाश की वजह से कुछ नगरीय स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सक नहीं पहुंचते थे।अब डीएम के आदेश पर 05 एसीएमओ और 4 डिप्टी सीएमओ खुद ओपीडी संभालेंगे। जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हरिदत्त नेमी ने शनिवार को ओपीडी संचालन के लिए 5 अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी और 4 उप मुख्य चिकित्सा अधिकारियों की ड्यूटी नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लगा दी है। इनमें डॉ यू बी सिंह को यूपीएचसी अहिरवां, डॉ आरएन सिंह को यूपीएचसी नवाबगंज, डॉ रमित अशोक कुमार रस्तोगी को डीटीसी किदवई नगर, डॉ सुबोध प्रकाश को यूपीएचसी जागेश्वर, डॉ महेश कुमार को डीटीसी हुमायूंबाग, डॉ आरपी मिश्रा को डीटीसी अनवरगंज, डॉ पीबी सिंह को डीटीसी कैंट, डॉ राजेश्वर को डीटीसी हरजिंदर नगर, डॉ एसपी यादव को डीटीसी सर्...