जहानाबाद, जनवरी 31 -- पुलिस ऑफिस में पिपिंग समारोह का आयोजन कर लगाये गए बैज नगर, सिकरिया व भेलावर थाने में पदस्थापित थे दारोगा जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। जिले के नगर, सिकरिया और भेलावर थाने में पदस्थापित पांच पीएसआई शुक्रवार को सेवानिवृत हो गए। इनके अलावा एक हवलदार भी अपनी सेवा से रिटायर हुए हैं। सेवानिवृत होने वाले पुलिसकर्मियों को यहां पुलिस ऑफिस में सम्मान समारोह आयोजित कर उन्हें विदाई दी गई। एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सेवानिवृत होने वाले पदाधिकारियों में सिकरिया में पदस्थापित एसआई अरविंद कुमार और बृजनंदन सिंह, नगर थाने में पदस्थापित रामानुज सिंह, भेलावर थाने में रविंद्र कुमार सिंह और मृत्युंजय कुमार के अलावे पुलिस केंद्र में गोरखनाथ रजक व व्यवहार न्यायालय में कार्यरत हवलदार कृष्ण गोपाल शर्मा शामिल हैं। एस...