मथुरा, नवम्बर 17 -- राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के एमबीए पाठ्यक्रम के पांच विद्यार्थियों ने बजाज कैपिटल लिमिटेड में चयनित होकर संस्थान का मान बढ़ाया है। चयनित छात्रों में हरेंद्र सिंह, गौरव सोलंकी, गुंजन गुप्ता, राधिका शर्मा एवं सिमरन शामिल हैं। इनको उच्च पैकेज पर नियुक्ति मिली है। संस्थान के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट प्रमुख डॉ. विकास जैन ने बताया कि बजाज कैपिटल की प्लेसमेंट टीम ने विद्यार्थियों की योग्यता, साक्षात्कार क्षमता और प्रबंधन ज्ञान का मूल्यांकन करने के बाद उन्हें चयनित किया। उन्होंने बताया कि बजाज कैपिटल म्यूचुअल फंड, इंश्योरेंस, फिक्स्ड इनकम इन्वेस्टमेंट, बांड्स, पीपीएफ, एनपीएस सहित विभिन्न वित्तीय उत्पादों और निवेश परामर्श सेवाओं के लिए जानी जाती है। डॉ. जैन ने बताया कि राजीव एकेडमी विद्यार्थियों को उद्योग उन्मुख श...