संभल, मई 28 -- विद्युत वितरण खंड में तीन दिन से पांच एमबीए के ट्रांसफार्मर में फाल्ट आ गया है। जिससे लाइन पार विद्युत आपूर्ति बाधित हो रही है। हालांकि विभाग लगातार सही करने में जुटा हुआ है। मुरादाबाद रोड स्थित विद्युत वितरण खंड में पिछले तीन दिन से पांच एमबीएम के ट्रांसफार्मर में तकनीकी फाल्ट आ गया है। जिससे स्टाफ दूर करने में जुटा हुआ है, लेकिन सही नहीं हो सका है। इससे लाइन पार के मोहल्लो आसपास गांव की आपूर्ति बाधित बनी हुई है। इसके कारण लगातार ट्रिपिंग हो रही है। ट्रांसफार्मर खराब होने से अशोकनगर, प्रगति बिहार, कृष्णानगर, इंदिरा कालोनी, बदायूं चुंगी व आसपास गांव के आपूर्ति बाधित बनी हुई हुई है। जबकि बिजली विभाग ट्रांसफार्मर खराब न होने के दावा कर रहा है। अधिशासी अभियंता विप्लव श्रीवास्तव ने बताया कि खराब आई थी, जोकि सही कर ली गई है। आपू...