हाथरस, नवम्बर 5 -- हाथरस। संचारी रोग नियंत्रण अभियान की डब्ल्यूएचओ, यूनीसेफ के माध्यम से दिए गए फीडबैक में सुधार न होने के चलते पांच एडीओ पंचायत की एक-एक अस्थाई वेतन वृद्धि रोकने की कार्रवाई की है। वहीं दो एडीओ पंचायत को कठोर चेतावनी दी है। इस बड़ी कार्रवाई से अधिकारियों में खलबली मच गई है। माह अक्टूबर में संचालित संचारी रोग नियंत्रण अभियान में सभी ब्लॉकों की फीडबैक रिपोर्ट में झाड़ियों की कटाई, नालियों की सफाई, जल जमाव को हटाया जाना, सफाई अभियान के सम्बन्ध में मॉनीटर द्वारा दिए गए फीडबैक एवं फागिंग व एण्टीलार्वा का छिड़काव के बिन्दु में राज्य स्तर के सापेक्ष फीडबैक रिपोर्ट खराब स्थिति पाई गई थी। इसी क्रम में कारण बताओ नोटिस जारी किए गए थे। नोटिस का जबाब प्रस्तुत नहीं किया। इसके साथ ही फीडबैक में सुधार न आने पर डीपीआरओ सुबोध जोशी ने कार्र...