बदायूं, जून 28 -- बदायूं, विधि संवाददाता। अमर ज्योति यूनिवर्स निधि लिमिटेड में करोड़ों की ठगी के मामले में गिरफ्तार किए गए एजेंटों की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रहीं। इस घोटाले में गिरफ्तार पांच एजेंटों की जमानत याचिका पर सुनवाई एक जुलाई को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय के न्यायाधीश तौसीफ रजा की न्यायालय में होगी। वादी पक्ष के अधिवक्ताओं ने कोर्ट से मांग की है कि जब तक ठगी से जुड़े पुलिस दस्तावेज न्यायालय में प्रस्तुत नहीं हो जाते, तब तक जमानत याचिका पर फैसला न सुनाया जाए। अधिवक्ताओं ने दलील दी कि अभियुक्तों की भूमिका पूरी तरह से स्पष्ट करने के लिए जरूरी है कि विवेचना से जुड़े सारे दस्तावेज, पुलिस रिपोर्ट, केस डायरी और अन्य प्रमाण कोर्ट के सामने हों। अदालत ने इस पर सहमति जताते हुए पुलिस को निर्देश दिए हैं कि समस्त आवश्यक दस्तावेज कोर्...