चतरा, फरवरी 6 -- चतरा प्रतिनिधि सदर थाना की पुलिस एसडीपीओ संदीप सुमन के नेतृत्व में घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र सरैया और लुटु गांव के आस-पास पोस्ता विनष्टीकरण अभियान चलाया। यह वही क्षेत्र हैं जहां नक्सलियों का बोल बाला हुआ करता था। इस क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 6 जनवरी को अभियान चलाकर लगभग 5 एकड़ में लगे पोस्ते के फसल को नष्ट किया गया। पोस्ता के फसल में अब फुल आना शुरू हो गया है। पोस्ते में लगने वाले लाल और सफेद फुल देखते बन रहा है। इस फुल के बाद ही फल लगता है, जिसमें चीरा लगाकर कच्चा अफीम निकाला जाता है। अफीम निकालने से पहले ही जिला और पुलिस प्रशासन किसी तरह से इसे नष्ट कर देना चाह रही है। वैसे पुलिस के लाख प्रयास के बाद भी अफीम तस्कर मिठा जहर की खेती यानि पोस्ते की खेती करना नहीं छोड़ रहे हैं। चतरा पुलिस भी इस वर्ष रिकार्ड अभि...