गुरुग्राम, अक्टूबर 6 -- नमो भारत का धारूहेड़ा में करीब पांच एकड़ में स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। एनसीआरटीसी ने इस सिलसिले में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड से जमीन उपलब्ध करवाने का आग्रह किया है। एनसीआरटीसी की योजना के तहत दिल्ली-जयपुर हाईवे पर दोनों तरफ इस स्टेशन तक पहुंचने के लिए प्रवेश और निकासी की व्यवस्था रहेगी। जयपुर से दिल्ली की तरफ अरावली के समीप नमो भारत का स्टेशन बनाया जाएगा। जहां स्टेशन बनाने का प्रस्ताव है, उसमें से तीन एकड़ जमीन औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड से जुड़ी है, जबकि दो एकड़ जमीन का मालिकाना हक एचएसवीपी के पास है। स्टेशन के पूर्व प्लान के मुताबिक हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की आधा एकड़ जमीन की जरूरत थी, लेकिन नए प्लान के मुताबिक अधिक जमीन की आवश्य...