महाराजगंज, अगस्त 31 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में डीएम संतोष कुमार शर्मा ने सख्त लहजा अपनाया। बिना सूचना अनुपस्थित पांच एएनएम व एक सीएचओ को बर्खास्तगी का नोटिस जारी करने और स्पष्टीकरण तलब करने का आदेश दिया। जननी सुरक्षा योजना, मातृ-शिशु मृत्यु दर, टीकाकरण, वीएचएसएनडी, एनसीडी,आयुष्मान कार्ड, क्षय रोग उन्मूलन आदि कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। टीकाकरण के प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि टीकाकरण में बैकलॉग को समाप्त किया जाए। पूर्ण टीकाकरण में 70 प्रतिशत से कम प्रगति वाले उपकेंद्रों की एएनएम का इंक्रीमेंट रोकने का निर्देश दिया। साथ ही 80 प्रतिशत से कम प्रगति वाली एएनएम को चेतावनी जारी करने के लिए कहा। जीरो डोजर बच्चों की सर्वाधिक संख्या को लेकर बीपीएम रतनपुर को भी नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। दंत चिकित्सक...