मोतिहारी, जुलाई 20 -- मोतिहारी,हिसं। बॉर्डर क्षेत्र में खाद तस्करी पर शिकंजा कसने की दिशा में कृषि विभाग ने कड़ी कार्रवाई की है। उर्वरक के जीरो टॉलरेंस नीति के तहत जिले के सीमावर्ती क्षेत्र छौड़ादानो प्रखंड अंतर्गत करीब एक दर्जन से अधिक उर्वरक प्रतिष्ठानों पर शनिवार को डीएओ ने औचक छापेमारी की। छापेमारी के दौरान डीएओ मनीष कुमार सिंह के द्वारा उर्वरक प्रतिष्ठानों के स्टॉक पंजी, बिक्री पंजी, पॉस में अंकित उर्वरक, गोदाम में भंडारित उर्वरक आदि की जांच की गई। छापेमारी के दौरान मां लक्ष्मी कृषि सेवा केंद्र कटकेनवा, स्मृति बीज भंडार धरहरी, जय माता दी ट्रेडर्स धरहरी, सौरभ इंटरप्राईजेज, छौड़ादानो आदर्श कृषक सेवा स्वावलंबी सहयोग समिति लि,राहुल खाद बीज भंडार भेलवा , कृष्णा खाद भंडार धरहरी आदि प्रतिष्ठानों की जांच की गई। जांच में अनियमितता बरतने का मामल...