रुद्रपुर, अप्रैल 20 -- सितारगंज। ऊर्जा निगम ने बिजली चोरी में पांच उपभोक्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। ऊर्जा निगम के एसडीओ राजेंद्र पाठक के नेतृत्व में बनी टीम ने सितारगंज नगरीय क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्र में 16 अप्रैल को अभियान चलाया था। अभियान के तहत टीम ने पांच उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया। जेई महेंद्र सिंह ने शनिवार को हाथीखाना निवासी अभय गुप्ता, पंडरी निवासी शकील अहमद, छोटे, मलकीत सिंह और किच्छा रोड स्थित चौधरी मार्केट निवासी मोहम्मद हुसैन के विरुद्ध बिजली चोरी का केस दर्ज कराया है। टीम ने बिजली चोरी में प्रयुक्त केबल आदि को कब्जे में लिया है। टीम में सहायक अभियंता अमित चंद्र आर्य और लाइनमैन सुरेंद्र पाल शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...