गाज़ियाबाद, दिसम्बर 13 -- ट्रांस हिंडन। ट्रांस हिंडन क्षेत्र में बिजली की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। जर्जर बिजली की लाइनों के चलते लोगों को रोजाना कटौती झेलनी पड़ रही है। शालीमार गार्डन, विक्रम एंक्लेव, कोयल एंक्लेव, वसुंधरा और इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में शनिवार को करीब चार घंटे तक गुल रही बिजली। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सर्दियां शुरू होने के साथ ही ट्रांस हिंडन क्षेत्र में बिजली की खपत लगभग आधी रह गई है, लेकिन इसके बावजूद लोगों को रोजाना बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है। गर्मी के दिनों में जहां बिजली की मांग 1500-1900 मेगावाट तक पहुंच गई थी, वहीं अब यह घटकर 900 से 1000 मेगावाट के बीच रह गई है। इसके बावजूद लोगों को कटौती की समस्या से निजात नहीं मिल पा रहा है। लोगों का कहना है कि खपत घटने के बाद भी परेशानी हो रही ह...