मुंगेर, नवम्बर 20 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि नगर परिषद जमालपुर प्रशासन की उदासीनता व लापरवाही के कारण शहर की अधिकतर सड़कों के निर्माण में अनियमितता बरती जा रही है। आम लोगों के विरोध के बावजूद भी संवेदक एवं इंजीनियर के मिलीभगत के कारण घटिया सामग्रियों के इस्तेमाल से नई सड़कें भी पहली बरसात भी नहीं झेल पाती। बीते दिनों से मारवाड़ी पट्टी रोड की सड़क निर्माण में अनियमितता उजागर हुई, जिसपर वार्ड वासियों ने जमकर विरोध किया, नतीजा है कि एक सप्ताह से यहां कार्य ठप पड़ा है। वार्डवासी गुणवत्तापूर्ण स्टीमेट के साथ सड़क बनाने पर अड़े हैं, जबकि इंजीनिय और ठेकेदार स्टीमेट से उलटे कार्य को अंजाम देना चाहते हैं। यहां 25 प्रतिशत सड़क निर्माण किया गया है, शेष अधर में लटका है। इधर, बुधवार को वार्ड नंबर 12 के पार्षद सहित वार्डवासियों ने एक जिलाधिकारी को पत्र भेजकर गु...