सिमडेगा, नवम्बर 18 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत पांच आश्रितों को बीमा राशि का भुगतान किया गया। बताया गया कि बानो प्रखंड निवासी वीरेंद्र साहू, सोमारी देवी, प्रशन सिंह, मलावती देवी एवं जलडेगा प्रखंड निवासी सुनीता देवी को दो-दो लाख रुपये की बीमित राशि का भुगतान किया गया। बीमा राशि का भुगतान बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा किया गया। मौके पर बैंक के शाखा प्रबंधक ने बताया कि योजना के तहत बैंक खाता धारक की मृत्यु होने पर उसके आश्रित को दो लाख रुपए की बीमा राशि मिलती है। उन्होंने बताया कि कोई भी खाता धारक जिसकी उम्र 18 से 50 वर्ष है वह इस योजना का लाभ उठा सकता है। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...