सीवान, फरवरी 17 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। समाहरणालय के सभागार में डीएम मुकुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में आहूत की गई। इसमें विशेष रूप से मनरेगा, आवास योजना एवं मुख्यमंत्री सोलर स्ट्रीट लाइट योजना की विस्तार से डीएम ने समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में लकड़ी नबीगंज एवं भगवानपुर हाट के प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवास योजना के कार्य में अपेक्षित प्रगति नहीं होने के कारण चेतावनी पत्र निर्गत किया गया। उक्त दोनों प्रखंडों के पांच आवास सर्वेयर जिसमें दो पीआरएस व तीन ग्रामीण आवास सहायक को अकर्मण्यता के आरोप में सेवा से बर्खास्त करने का निर्देश डीएम ने बैठक में दिया। साथ ही, लकड़ी नबीगंज एवं भगवानपुर हाट के आवास पर्यवेक्षक के मानदेय में 15 दिनों की कटौती करने का भी आदेश दिया गया। मनरेगा में अपेक्...