मुरादाबाद, अप्रैल 28 -- मुरादाबाद। आईपीएल मैचों में सट्टा लगवाने के मामले में जेल गए आरोपियों पर पुलिस का शिकंजा और कसता जा रहा है। सिविल लाइंस पुलिस ने जेल में बंद पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमे में रंगदारी वसूलने की धारा भी बढ़ा दी है। पुलिस का तर्क है कि छापेमारी के दौरान बरामद की गई रजिस्ट्री के मालिकों के बयान लेने के बाद यह धारा बढ़ाई गई है। सिविल लाइंस थाना पुलिस ने बीते 12 अप्रैल को पीटीसी गेट के पास स्थित कौशल कपूर के मकान में छापेमारी कर आईपीएल मैचों में सट्टा कराने वाले गैंग का खुलासा किया था। पुलिस ने मौके से हिन्दू कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष व शिक्षक सुशील चौधरी, अभिनव, कारोबारी कौशल कपूर, विपुल, शिक्षक मनोज अरोरा, शिक्षक धर्मेंद्र कुमार, रोहित गुप्ता, हेमंत कुमार और मोहम्मद शहजादे सलीम को गिरफ्तार किया था। मौके से पुलिस ...