अमरोहा, दिसम्बर 31 -- अमरोहा। जिला पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ गुंडा एक्ट में कार्रवाई की है। उद्देश्य अपराध पर अंकुश व अपराधियों पर प्रभावी रोकथाम है। एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि थाना अमरोहा नगर पुलिस ने अजीम निवासी मोहल्ला दरबारे कलां, फरमान निवासी मोहल्ला तलवार शाह व जमशेद आलम निवासी मोहल्ला कुरैशी, थाना गजरौला पुलिस ने कपिल व धर्मेंद्र पाल निवासी भानपुर खालसा के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई की है। कहा कि अपराध पर अंकुश लगाने के नजरिए से इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। सभी थाना प्रभारियों को इस संबंध में जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...