सासाराम, मई 16 -- नौहट्टा, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के बांदू, भदारा, दारानगर व देवीपुर मे पांच आंगनवाड़ी केंद्रों की जांच सीडीपीओ पूनम कुमारी ने शुक्रवार को की। जिसमे सभी केंद्रों पर बच्चे कम पाए गये। कहीं बारह बच्चे तो कहीं पंद्रह बच्चे ही उपस्थित थे। जांच मे पता चला कि शादी-व्याह के इस मौसम मे बच्चे मां के साथ रिश्तेदारी में चले गये हैं। वहीं जिन बच्चो का केंद्र दूर पड़ता है वे गर्मी के कारण नही आ रहे हैं। सीडीपीओ ने बताया कि जिन महिलाओं का आधार सीडिंग नही हुआ है। उनका टीएचआर (टेक होम राशन) बंद कर दिया गया है। आधार सीडिंग में भी महिला रूची नही ले रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...