भभुआ, जुलाई 29 -- जिले के नुआंव, रामगढ़, रामपुर, अधौरा और भगवानपुर के अस्पतालों में महिला चिकित्सक के अभाव में नर्स कराती हैं प्रसव कैमूर की 7.80 लाख महिलाओं की स्वास्थ्य सुरक्षा सिर्फ 11 लेडी डॉक्टर के जिम्मे माह में तीन बार गर्भवती की स्वास्थ्य जांच के लिए अस्पतालों में लगता है शिविर पीएचसी व सीएचसी में रोजाना औसतन 100 महिलाएं आती हैं स्वास्थ्य जांच कराने लोकलाज में पुरुष चिकित्सक को आंतरिक रोग के बारे में नहीं दे पाती हैं जानकारी (पेज तीन की लीड खबर) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कैमूर में पांच ऐसे अस्पताल हैं, जहां स्त्री रोग विशेषज्ञ नहीं हैं। ऐसी स्थिति में गर्भवती महिलाओं का प्रसव इन अस्पतालों की नर्स कराती हैं। जब प्रसव के दौरान या उसके बाद आपातकाल स्थिति आती है, तब पुरुष चिकित्सक उनके स्वास्थ्य की जांच करते हैं। हर माह में तीन बार ...