गोंडा, जुलाई 10 -- तरबगंज, संवाददाता ।डीएम के निर्देश पर शिक्षा क्षेत्र में गैर मान्यता प्राप्त अवैध रूप से संचालित पांच विद्यालयों को तहसील, शिक्षा व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने बंद कराया है। साथ ही इन विद्यालयों में नामांकित छात्रों को निकटतम परिषदीय विद्यालयों में पंजीकृत कराया गया है। जिसमें पंडित आरएमएस पब्लिक स्कूल सिंगहाभोज, सेण्ट जोसेफ्स विद्यालय सिंगहाभोज, शौर्य क्रिएटिव सेझिया, बीएस एकेडमी रामापुर एवं किसान पब्लिक स्कूल विशुनपुर को बंद कराते हुए भविष्य में विद्यालय संचालित न करने की चेतावनी दी गई है। खंड शिक्षा अधिकारी रियाज अहमद ने बताया कि चेतावनी के बाद भी गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों के संचालन किए जाने पर एक लाख रुपए का अर्थदण्ड लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अभियान जारी रहेगा। विकास खण्ड में किसी भी गैर मान्यता प्राप...