जमुई, दिसम्बर 10 -- जमुई। हिन्दुस्तान संवाददाता मंगलवार की रात सदर प्रखंड के मंझवे गांव में दो जगहों पर बालू स्टॉक और एक ट्रैक्टर जप्त मामले में सदर थाना में एफआईआर दर्ज किया गया है। खनन विभाग अवैध भंडारण को लेकर छापेमारी अभियान जिले में लगातार चला रही है। लगातार छापेमारी अभियान चलने के कारण बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया है। मंगलवार की रात जमुई प्रखंड के मंझवे गांव में बालू के दो पॉइंट सहित एक ट्रैक्टर को जप्त करने में सफलता हासिल की गयी है। खनिज विकास पदाधिकारी केशव कुमार और सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में यह कार्रवाई लगातार जारी हैं। लगातार छापामारी होने से बालू माफिया में हड़कंप मचा हुआ है। खान निरीक्षक शिशुपाल कुमार और सचिन कुमार ने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर मंझवे गांव में दो पॉइंट पर बालू माफियाओं के द्वारा 1500 सीएफटी डंप बालू को ज...