काशीपुर, जुलाई 3 -- काशीपुर, संवाददाता। प्रशासन ने कुंडेश्वरी क्षेत्र में सीलिंग की भूमि पर बनाई गई पांच अवैध धार्मिक संरचनाओं को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा, लेकिन किसी ने विरोध नहीं किया। गुरुवार की तड़के तहसीलदार पंकज चंदोला, एएसपी अभय प्रताप सिंह के नेतृत्व में टीम ने कुंडेश्वरी क्षेत्र के ग्राम पच्चावाला में करीब 500 फीट में बनी पांच धार्मिक संरचनाओं को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। तहसीलदार ने बताया कि करीब 500 वर्ग फीट में पांच धार्मिक संरचनाओं का निर्माण किया गया था। अभिलेखों और पैमाइस करने पर यह सरकारी सीलिंग की भूमि पाई गई थी। इस पर अतिक्रमणकारियों को तीन जून को नोटिस जारी कर 17 जून तक भूमि के स्वामित्व को लेकर वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने या फिर स्वयं अतिक्रमण हटाने को कहा गया था, लेकिन नियत तिथि पर भी ...