शामली, अप्रैल 30 -- न्यायालय ने पांच अलग-अलग मामलों में सात दोषियों को सजा सुनाई। वर्ष 2004 में शामली कोतवाली पर राजेंद्र निवासी खेडी करमू के विरुद्ध अवैध हथियार का मुकदमा दर्ज हुआ था। मंगलवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने दोषी को जेल में बिताई अवधि के कारावास और 500 रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई। दूसरे मामले में 2010 में कैराना कोतवाली पर कामिल, शहजाद और रिजवान निवासी कैराना के विरुद्ध मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था। मंगलवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने तीनों दोषियों को 2-2 हजार रुपये अर्थ दंड की सजा सुनाई। तीसरे मामले में 2023 में कैराना कोतवाली पर नफीस निवासी प्रेम नगर थाना लोनी जनपद गाजियाबाद के विरुद्ध धारा 186/34 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था। मंगलवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने दोषी को 500 रुपये अर्थ दंड की सजा सुनाई। चौथे ...