नोएडा, सितम्बर 10 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में उत्तर प्रदेश सरकार का सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग अंतर्राष्ट्रीय व्यापार शो का आयोजन कर रहा है। यह 25 से 29 सितंबर 2025 तक आयोजित होगा। वाहनों के लिए निर्धारित जगह में गौतमबुद्ध नगर के अलावा पांच अन्य जिलों के वाहन भी अंतर्राष्ट्रीय व्यापार शो की शोभा बढ़ायेंगे। व्यापार शो में नामी कंपनियों की 100 से अधिक गाड़ियों का प्रदर्शन होगा। इसमें गौतमबुद्ध नगर के अलावा गाजियाबाद, लखनऊ और अन्य जिलों के वाहन शामिल होंगे। इसमें इलेक्ट्रिक और हाईब्रिड के अन्य गाड़ियां भी प्रदर्शित की जाएंगी, जिसमें दोपहिया और चार पहिया, दोनों तरह के वाहन शामिल होंगे। यूपी के परिवहन मंत्री और परिवहन आयुक्त भी शो के पहले दिन पहुंचेंगे। एआरटीओ ...