किशनगंज, जुलाई 16 -- किशनगंज। संवाददाता अनुसंधान में कमी पाए जाने पर पांच अनुसंधानकर्ताओं का वेतन रोके जाने की कार्रवाई एसपी सागर कुमार ने की है। सोमवार की शाम क्राइम मीटिंग के दौरान एसपी सागर कुमार ने सभी थानाध्यक्षों व सर्किल निरीक्षकों के साथ केस की समीक्षा कर रहे थे। लगातार तीन घंटे तक चली केस की समीक्षा में अनुसंधान में लापरवाही बरतने वाले अनुसंधानकर्ताओं को चिन्हित किया गया। इस दौरान एसपी सागर कुमार ने थानावार कांडों की समीक्षा की। एसपी ने एक- एक थानाध्यक्ष से थानों की व्यवस्था के साथ साथ दर्ज कांडों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। इस दौरान कांडों के निष्पादन में किशनगंज सदर थाना पहले नंबर पर रहा, कोचाधामन थाना दूसरे व गलगलिया थाना तीसरे नंबर पर रहा। बेहतर करने वाले थाना के थानाध्यक्ष को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। एसपी ने...