कोडरमा, जुलाई 21 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। पांच अगस्त को होने वाली भजन संध्या में श्रद्धालु भक्ति रस में डूब सकेंगे। इस संध्या में स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ कई प्रतिष्ठित भजन गायक अपने स्वर से वातावरण को शिवमय बनाएंगे। यह आयोजन न केवल आध्यात्मिक सुख देगा बल्कि समाज में एकता और सेवा की भावना को भी प्रोत्साहित करेगा।इस आयोजन की तैयारी में समाज के हर वर्ग के लोगों की सहभागिता देखने को मिल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...