भागलपुर, अगस्त 2 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता बिहार कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) पांच अगस्त को अपना 15 सालों का सफर पूरा कर लेगा। विवि अपना 16वां स्थापना दिवस मनाया गया। इसके लिए तैयारी जोरशोर से चल रही है। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई) के निदेशक डॉ. सीएच श्रीनिवास राव को आमंत्रित किया गया है। वे मिट्टी विज्ञान, प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन और सतत कृषि पद्धति के विशेषज्ञ हैं। इस अवसर पर विवि में पिछले एक साल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले शिक्षक और कर्मियों को विवि द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर अतिथि के रूप में अन्य लोगों को भी शामिल किया जाएगा। पूरा आयोजन विवि के सेंट्रल ऑडिटोरियम में आयोजित होगा। कुलपति प्रो. दुनिया राम सिंह ने आयोजन को लेकर संबंधित विभागों को दिशा निर्देश दिया है। इस अवसर प...